‌‌‌ सिमरी प्रखंड कार्यालय परिसर में मिला युवक का शव, पुलिस हलकान

0
1982

-घंटों प्रयास के बाद हुई बलिहार निवासी के रूप में पहचान
बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आरटीपीएस काउंटर के सामने सड़क कोई व्यक्ति औंधे पड़ा है। देखने से मृत प्रतीत हो रहा है, क्योंकि उसमें किसी तरह की हलचल नहीं हो रही। सूचना मिलते ही सिमरी की थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी मौके पर पहुंची। प्रखंड परिसर का मामला होने की वजह से अंचल अधिकारी भगवती शंकर पांडेय व बीडीओ भी मौके पर आ पहुंचे।

युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में ही व्यक्ति को मृत बता दिया। इसके बाद पुलिस परेशान हो गई। यह कौन है, यहां कैसे पहुंचा? इस तरह के सवाल होने लगे। इस क्रम में लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद यह पता चला युवक का नाम जम्मू नट (40)  है। वह बलिहार के रहने वाले गामा नट का पुत्र था। पुलिस ने उसके परिवार से संपर्क साधा। मौके पर पहुंचे उसके सगे भाई रामाशीष नट ने उसकी पहचान की और पोस्टमार्टम की बात से इनकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा बना शव उसे सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here