जरूरतमंदों के बीच डीडीसी ने परोसी थाली, रोटी बैंक के जज्बे को सलाम कर हुए विदा

0
51

स्टेशन परिसर में देर शाम सैकड़ों लोगों को परोसा गया भोजन, कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी विदाई          बक्सर खबर। श्रीहरि श्रीमन नारायण की कृपा और सेवा भावना से प्रेरित रोटी बैंक के कार्यों को नई ऊंचाई देने वाले डीडीसी डॉ. महेन्द्र पाल का जिले से तबादला होने के बाद विदाई के मौके पर कुछ खास देखने को मिला। गुरुवार की देर शाम स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में रोटी बैंक द्वारा संचालित निशुल्क भोजन कार्यक्रम में खुद डीडीसी डॉ. महेन्द्र पाल शामिल हुए और सैकड़ों जरूरतमंदों को अपने हाथों से खाना परोसा।

इस सेवा भाव के पल ने वहां मौजूद लोगों को भावुक कर दिया। कार्यकर्ताओं के अनुसार, डीडीसी का रोटी बैंक के विस्तार और संचालन में उल्लेखनीय योगदान रहा है। इससे पहले कलेक्ट्रेट में आयोजित विदाई समारोह में रोटी बैंक के प्रमुख कार्यकर्ता ओमजी यादव, संतोष वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा, मनोज ओझा, राजेश वर्मा और रासबिहारी ओझा ने उन्हें भाग, अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। रोटी बैंक के सदस्यों ने कहा कि डॉ. महेन्द्र पाल ने न सिर्फ प्रशासनिक रूप से सहयोग किया, बल्कि खुद भी सेवा कार्यों में भागीदारी निभाई। उनके इस योगदान को रोटी बैंक कभी नहीं भूल सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here