14 नवंबर को होगी मतगणना, डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण 

0
107

स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग स्थल पर सुरक्षा में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं                                             बक्सर खबर। जिले में होने वाली मतगणना की तैयारी को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से वज्र गृह और काउंटिंग स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी मॉनिटरिंग, बैरिकेडिंग, फोर्स तैनाती, एंट्री-एग्जिट नियंत्रण और निगरानी प्रोटोकॉल की बारीकी से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 24 घंटे निगरानी और रिकॉर्ड लॉग मेंटेनेंस सुनिश्चित रहना चाहिए। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील बिंदुओं पर पेट्रोलिंग और फोर्स की मजबूती पर विशेष बल दिया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने काउंटिंग हॉल का लेआउट, टेबल प्लानिंग, मीडिया जोन, ट्रैफिक व मूवमेंट नियंत्रण, फायर सेफ्टी, बिजली और पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि काउंटिंग दिवस तक सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह क्रियाशील और मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप होनी चाहिए। प्रशासन की ओर से बताया गया कि काउंटिंग कर्मियों का प्रशिक्षण पहले ही पूरा किया जा चुका है और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डीईओ, सीनियर ट्रेजरी ऑफिसर, विद्युत, भवन एवं पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता, सदर एसडीएम और सदर एसडीपीओ भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here