सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क

0
217

स्टैटिक मजिस्ट्रेट से लेकर उड़न दस्ते तक तैनात, नकल पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश                                            बक्सर खबर। केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा (विज्ञापन संख्या 01/2025) के सफल और कदाचारमुक्त आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। आगामी 16 जुलाई से 3 अगस्त तक छह चरणों में होने वाली इस परीक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से रणनीति तैयार कर ली है। परीक्षा प्रत्येक तिथि को एकल पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, उसके बाद किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जाएगा। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, इरेजर, ब्लेड, पेन इत्यादि पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। पेन केंद्र पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा 500 से अधिक परीक्षार्थियों पर सहायक केन्द्राधीक्षक और हॉल में वीक्षकों की संख्या भी बढ़ाई गई है। उड़न दस्ते परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। भीड़ जमा करना, चिट-पुर्जे बांटना, किताब या गैजेट रखना संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध माना जाएगा। उल्लंघन पर 1 से 6 महीने की जेल या 2000 जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। परीक्षार्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन व बस अड्डा पर भी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है ताकि विधि व्यवस्था कायम रखी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here