वीर कुंवर सिंह चौक पर राहुल गांधी का पुतला फूंककर जताया आक्रोश बक्सर खबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वर्गीय माताजी को लेकर इंडी गठबंधन कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को वीर कुंवर सिंह चौक के समीप आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया गया। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अविनाश पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दिन-रात देश की सेवा में लगे हुए हैं। उन पर इस तरह की अमर्यादित और घृणित टिप्पणी करना राजद-कांग्रेस की नीचता की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सोच इतनी नीचे गिर चुकी है कि वे प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माताजी तक के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।
अविनाश पांडेय ने कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री का अपमान नहीं, बल्कि हर भारतीय मां और महिला के सम्मान पर हमला है। बिहार का हर बेटा मां की गरिमा की रक्षा के लिए हमेशा तैयार है और ऐसे अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, प्रदीप दुबे, जिला प्रभारी अरुण कुशवाहा, जिला महामंत्री लक्ष्मण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रूपेश दुबे, सत्येंद्र पांडेय, महिला जिलाध्यक्ष कंचन देवी, युवा मोर्चा महामंत्री आदित्य ठाकुर, अक्षय ओझा, मनोज पांडेय, नवीन निश्चल चौबे, ज्वाला सैनी, रानी चौबे, बाल कृष्ण, सूर्यभान सिंह, शिवम, दीपक कुमार, राजा निषाद समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।