बक्सर खबर। सरस्वती पूजा को सार्थक बनाने के लिए छतनवार के युवकों ने अच्छी पहल की है। गांव के बजरंग दल ने 12 फरवरी को क्विज प्रतियोगिता रखी है। जिसमें कक्षा पांच से दसवीं तक के छात्र शामिल हो सकते हैं। इनके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं है। आयोजन समिति ने यह निर्णय लिया है कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले छात्रों को पुरस्कार दिया जाएगा।
साथ ही अन्य बेहतर करने वाले छात्रों के लिए भी सांत्वना पुरस्कार रखे गए हैं। छात्रों में शिक्षा के प्रति लगाव पैदा करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया डुमरांव से सटे हमारे गांव में आने वाले छात्र सिर्फ अपने साथ कागज व कलम लेकर आए। प्रतियोगिता सुबह दस बजे से प्रारंभ होगी।





























































































