सांप्रदायिक वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

0
939

पोस्ट पर एसपी सख्त, साइबर थाने में मामला दर्ज, आरोपी ने मांगी माफी                                                          बक्सर खबर। सोशल मीडिया पर धार्मिक विद्वेष और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ बक्सर पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी के एक युवक द्वारा दूसरे युवक से जबरदस्ती जय श्री राम कहलवाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे। एसपी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष, साइबर थाना ने टीम गठित कर वायरल वीडियो की जांच की। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वीडियो पोस्ट करने वाले युवक की पहचान की गई और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। उसने भविष्य में ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल न होने और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया। हालांकि, कानून के उल्लंघन को लेकर पुलिस ने साइबर थाना में कांड संख्या-58/25 दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद बक्सर पुलिस ने आम जनता और युवाओं से विशेष अपील की है कि सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी सामग्री साझा न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत होती हों। किसी भी व्यक्ति विशेष को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट कानूनी अपराध की श्रेणी में आती है। भ्रामक या सांप्रदायिक पोस्ट करने वालों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है और दोषी पाए जाने पर जेल जाना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here