देश की तरक्की और अमन-चैन की कामना, बच्चों के कैरोल गीतों से गूंजा चर्च परिसर बक्सर खबर। क्रिसमस के पावन अवसर पर शहर के पीपी रोड स्थित मेथोडिस्ट चर्च में श्रद्धा और उल्लास के साथ सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का नेतृत्व पास्टर एलआर तिमोथी ने किया। प्रार्थना सभा सुबह 10 बजे से व अन्य कार्यक्रम अपराह्न 2 बजे तक चली, जिसमें ईसाई समुदाय के बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। क्रिसमस के अवसर पर प्रभु यीशु मसीह के आगमन की खुशी में चर्च को विशेष रूप से सजाया गया था। आकर्षक सजावट और रोशनी से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा नजर आया। इस मौके पर पास्टर जगदंबा पास्टर, सुजीत कुमार एवं चर्च के सचिव अनिल जी ने बताया कि सामूहिक प्रार्थना सभा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सलामती के साथ-साथ देश की उन्नति, अमन और शांति के लिए विशेष दुआएं मांगी गईं।
प्रार्थना के दौरान वक्ताओं ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन और उनके संदेशों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने पूरे संसार के पापों के लिए बलिदान दिया और मानवता को शांति, प्रेम, भाईचारे और न्याय का मार्ग दिखाया। आज के समय में आपसी कटुता और द्वेष को मिटाकर एक-दूसरे से प्रेम करने की आवश्यकता है। यहां तक कि अपने आसपास रहने वाले पड़ोसियों के साथ भी प्रेम और सौहार्द का भाव रखें, तभी एक बेहतर समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।

क्रिसमस डे के अवसर पर चर्च में छोटे-छोटे बच्चों और बच्चियों ने सामूहिक रूप से कैरोल सॉन्ग प्रस्तुत कर शांति और भाईचारे का संदेश दिया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद स्वरूप केक का वितरण किया गया। साथ ही मेथोडिस्ट क्लस्टर की ओर से पूरे जिलेवासियों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।





























































































