-डीएम ने मंगलवार को बुलाई बैठक में लिए अहम निर्णय
बक्सर खबर। कमलदह पार्क में स्थित बाल विज्ञान संग्रहालय जल्द ही अपने पुराने गौरव को प्राप्त करेगा। मंगलवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने अपने कार्यालय कक्ष में CSR एवं R&R Fund की समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कमलदह सरोवर परिसर में स्थित बाल विज्ञान भवन के सौंदर्यीकरण व वहां स्थित बापू की प्रतिमा का रखरखाव व उसका भी सौंदर्यीकरण किया जाए।
हालांकि फिलहाल बाल विज्ञान भवन में सर्व शिक्षा अभियान का कार्यालय चल रहा है। जिसे नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बाजार समिति रोड में स्थानांतरण करने का निर्देश पूर्व में ही डीएम ने दिया है। चौसा प्रखण्ड में R&R फंड से जीविका समुह हेतु सैनेटरी पैड के मान्यूफैचरिंग हेतु प्लांट की स्थापना करने हेतु डीपीएम जीविका को निर्देशित किया गया।

डीएम ने एम0पी0 हाई स्कूल अंतर्गत बने विश्वामित्र हॉल को सुचारू रूप से सुव्यस्थित करने हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी को निदेश दिया। बैठक में महेन्द्र पाल उप विकास आयुक्त, धीरेन्द्र कुमार मिश्रा अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, डी0आर0डी0ए0 निदेशक, भूमि सुधार उप समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता, डीपीएम जीविका, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
































































































