6 सितंबर को राजपुर में सीएम के कार्यक्रम में पहुंचेंगे दर्जनों आश्रित बक्सर खबर। जिले के करीब 170 अनुकंपा आश्रित अब सीधा मुख्यमंत्री से अपनी मांग रखने की तैयारी में हैं। इन सभी का कहना है कि जब जिले के अफसर सिर्फ “अगले हफ्ते” का भरोसा देते रहते हैं, तो अब वे खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी बात कहेंगे। 6 सितंबर को राजपुर में सीएम का कार्यकर्ता सम्मेलन है। इस मौके पर अनुकंपा आश्रित बड़ी संख्या में सभास्थल पर पहुंचेंगे और नियुक्ति पत्र की मांग करेंगे।
गौरतलब है कि 19 अगस्त से बिहार के 25 जिलों में अनुकंपा नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बक्सर में 30 जुलाई को काउंसिलिंग और सभी जरूरी कागजात जमा करने के बाद भी अब तक नियुक्ति पत्र नहीं बंटा। पिछले 5 से 10 साल से ये आश्रित सिर्फ अधिकारियों के आश्वासन पर जी रहे हैं। हर बार कहा जाता है कि अगले सप्ताह नियुक्ति पत्र मिलेगा, लेकिन हकीकत में तारीख तक तय नहीं हुई है। थक-हारकर अब सभी आश्रितों ने एकजुट होकर सीएम के सामने ही अपनी मांग रखने का फैसला किया है। उक्त आशय की जानकारी अनुकंपा आश्रितों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।