चरित्रवन में शुरू होगा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 

0
147

29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक रोजाना दोपहर 2:30 से संध्या 6:30 बजे तक कथा का श्रवण                        बक्सर खबर। कार्तिक मास के पावन अवसर पर चरित्रवन स्थित श्री चित्ररथेश्वर महादेव बुढ़वा शिव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन श्री निवास मंदिर के पास आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी की उम्मीद है। कथा व्यास मामा जी के कृपा पात्र आचार्य रणधीर ओझा के मुखारविंद से 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से संध्या 6:30 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का अमृत प्रवाह बहेगा।

कार्यक्रम के अंतिम दिन, 4 नवम्बर को संध्या 6 बजे से हवन एवं भण्डारा का आयोजन किया गया है। आयोजक श्री चित्ररथेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति ने बताया कि कथा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे परिवार सहित उपस्थित होकर कथा श्रवण करें और धर्म, यश तथा पुण्य के भागी बनें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here