-कुछ दूरी पर खड़ा दूसरा व्यक्ति बाल बाल बचा
बक्सर खबर। न बारिश हो रही थी न आंधी चल रही थी। मौसम जरुर सुहाना दिख रहा था। लेकिन, मवेशियों को चरा रहे पशुपालक को कहां पता था। उसका काल आने वाला है। अचानक तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ और दिनेश लाल यादव की मौत हो गई। ग्रामीण सूत्रों ने बताया यह हादसा बुधवार को अपराह्न चार बजे के लगभग हुआ। दिनेश (45) राजपुर थाना के रामपुर गांव के निवासी थे। हादसे के वक्त गांव से कुछ दूर हदहदवा पुल के समीप मवेशी चरा रहे थे। पास में ही एक और व्यक्ति मौजूद थे। संयोग से वे बच गए।
उन्होंने बताया, जिस समय हादसा हुआ। बारिश भी नहीं हो रही थी। अचानक तेज गर्जना हुई और वज्रपात हो गया। जिसकी जद में वे आ गए। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। चश्मदीद ने तुरंत ही ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। सभी लोग आए और उनको अस्पताल ले गए। लेकिन, चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही बता दिया। अब वे नहीं रहे। इसकी सूचना मीडिया को देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता नवीन राय ने कहा कि, परिवार की माली हालत अच्छी नहीं है। हम प्रशासन से मांग करते हैं। आपदा के तहत इस पीड़ित परिवार को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाए।