-इटाढ़ी प्रखंड सबसे आगे और सिमरी पीछे
बक्सर खबर। ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा के कार्यो की समीक्षा के उपरांत को बक्सर को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। प्रदेश भर की रैकिंग में जिले को 64.84 स्कोर मिले हैं। हालांकि यह रिपोर्ट जून माह की है। प्रदेश स्तर पर प्रत्येक माह समीक्षा होती है। इससे पहले अपना जिला दूसरे स्थान पर था।
सूचना के अनुसार रोजगार के लिए मानव दिवस सृजित करने में इटाढ़ी पहले स्थान पर है। इसके अलावा चौगाई, केसठ और चौसा क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। आंकड़े बताते हैं कि सिमरी प्रखंड सबसे पीछे हैं। इसकी वजह कानूनी पचड़ा भी है। आए दिन सूचना के अधिकार, योजनाओं की जांच और विभागीय झोल-झाल के कारण सबसे बड़ा प्रखंड होने के बाद भी वहां का काम लटका हुआ है।































































































