-राज्य सरकार द्वारा जारी की गई सूची में प्रदेश में अव्वल है जिला
बक्सर खबर। जल जीवन हरियाली अभियान में बक्सर को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। जिला प्रशासन ने इसकी सूचना मीडिया को देते हुए बताया कि विभिन्न अवयवों पर यहां सबसे बेहतर काम हुआ है। जल संचय के स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराना, तालाबों, पोखरों, आहरों, पाइनों का जीर्णोद्धार तथा सार्वजनिक कुओं की मरम्मत आदि के कार्य को देखते हुए कुल 100 में से 76.61 अंक प्राप्त हुए हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने अपने सभी मातहतों को शुभकामनाएं दी हैं। जिन्होंने इस दिशा में बेहतर काम किया है।



































































































