जब पटना में व्यापारी सुरक्षित नहीं, तो बक्सर की क्या गारंटी: चैम्बर ऑफ कॉमर्स बक्सर खबर। राजधानी पटना में शुक्रवार की रात बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे व्यापारिक जगत को हिला कर रख दिया है। इसी कड़ी में बक्सर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद और सचिव दौलत चंद गुप्ता ने शनिवार को इस जघन्य हत्या की कड़ी निंदा करते हुए गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “जब राज्य की राजधानी में व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं, तो बाकी जिलों की क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।” उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “बिहार सरकार का एकमात्र एजेंडा सिर्फ शराबबंदी रह गया है, जबकि अपराध अपने चरम पर है।”
चैम्बर के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले के स्वर्णकार व्यापारी वर्षों से आर्म्स लाइसेंस के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनका आवेदन आज तक लंबित पड़ा है। इस संबंध में एसपी से गुहार लगाई जा चुकी है और स्थानीय विधायक को भी जानकारी दी गई है, लेकिन किसी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि लंबित आर्म्स लाइसेंस आवेदन पर तत्काल विचार किया जाए और व्यवसायियों को सुरक्षा का भरोसा दिया जाए, ताकि वे भयमुक्त होकर अपना व्यापार कर सकें। उन्होंने सवाल उठाया कि “जब अपराधी खुलेआम व्यापारियों को निशाना बना रहे हैं, तो सरकार और प्रशासन आंखें मूंदे क्यों बैठी है?”
ज्ञात हो कि शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे पटना के पनास होटल के पास स्थित अपार्टमेंट में गोपाल खेमका जैसे ही अपनी गाड़ी से गेट पर पहुंचे, घात लगाए बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।