——-एक की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में इलाज जारी बक्सर खबर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव में शनिवार की सुबह खाना बनाने के दौरान एक प्रेशर कुकर तेज धमाके के साथ फट गया। हादसे में मां-बेटी झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को पहले चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार नरबतपुर निवासी धर्मेन्द्र यादव की पत्नी पुष्पा देवी अपने घर के रसोईघर में दाल पका रही थीं। उसी समय उनकी 15 वर्षीय बेटी सुंदरी कुमारी भी पास में बैठकर घरेलू कामों में हाथ बटा रही थी। इसी दौरान अचानक जोरदार धमाके के साथ प्रेशर कुकर फट गया।
धमाके से गरम दाल और भाप सीधे पुष्पा देवी पर गिर गई, जिससे वे बुरी तरह झुलस गईं। पास में मौजूद उनकी बेटी सुंदरी भी झुलसकर घायल हो गई। हादसे के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को चौसा अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पुष्पा देवी को नाजुक हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उनकी बेटी सुंदरी का इलाज जारी है।































































































