-संगठन ने समर्पित कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
बक्सर खबर । बहुजन समाज पार्टी ब्रह्मपुर विधानसभा के तत्वाधान में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक सह सम्मान समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। ऊपरी ग्राहथा, ब्रह्मपुर मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी समर्पित कार्यकर्ता शामिल हुए। जिसकी अध्यक्षता रामजी दास ने की। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे मा. लाल मेधांकर नेशनल कोऑर्डिनेटर, सुमेश राम जोन इंचार्ज एवं विशिष्ठ अतिथि बसपा के जिला प्रभारी महावीर यादव रहे।
महावीर यादव के द्वारा मुख्य अतिथि, जोन इंचार्ज का भव्य अभिनंदन किया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। लाल जी मेधांकर ने कार्यकर्त्ताओ को जीत का मंत्र बताते हुए कहाँ की ब्रह्मपुर विधानसभा के सभी बूथ को मजबूत करना होगा। पहले से बहुजन समाज पार्टी का जनाधार काफी बढ़ा है। इस बार बहुजन समाज पार्टी के बिना बिहार मे किसी की सरकार नहीं बनेगी।

वहीं बसपा प्रभारी महावीर यादव ने कहाँ ब्रह्मपुर विधानसभा मे संगठन बहुत ही मजबूत हो गया है और सभी साथी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मजबूती से तैयार है। इस बार ब्रह्मपुर से बसपा को भारी बहुमत से जिताएंगे। बैठक के मुख्य रूप से राजाधारी राम, शिवशंकर रजक, सर्वोजीत महतो, अजीम मंसूरी, ललन राम, रामाशीष राम, अजय कुमार राम, घुरहू राम, रामनवमी राम, मुकेश यादव, सत्येंद्र यादव, सुरेन्द्र यादव, आकाश यादव, सचिन यादव, सुपन साह समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।