बीपीएससी 71वीं परीक्षा की फ्री कोचिंग, आवेदन शुरू

0
325

हज भवन पटना में मिलेगी निःशुल्क तैयारी की सुविधा, 12 जुलाई तक भरें आवेदन                                  बक्सर खबर। बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा हज भवन, पटना में निःशुल्क गैर-आवासीय कोचिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम, सिख, बौद्ध, ईसाई, पारसी एवं जैन के योग्य और प्रतिभाशाली युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता दिलाना है।

इस कोचिंग कार्यक्रम का संचालन मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना के पर्यवेक्षण में किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 12 जुलाई तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, बक्सर या हज भवन, पटना से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here