——-गुरु पूर्णिमा पर मठों-मंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब बक्सर खबर। गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व गुरुवार को जिले भर में आस्था और भक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही शिष्य अपने-अपने गुरुओं के चरणों में पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने लगे। मंदिरों, मठों और आश्रमों में विशेष पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया। लक्ष्मी नारायण मंदिर, त्रिदंडी स्वामी जी महाराज का समाधि स्थल, बसांव मठिया, सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम और नाथ बाबा मंदिर समेत कई धार्मिक स्थलों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भजनों की धुन और घंटियों की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने फूल, वस्त्र, फल और दक्षिणा अर्पित कर अपने गुरुओं का सम्मान किया।
गुरुजनों ने भी शिष्यों को सच्चे मार्ग पर चलने, जीवन में सफलता पाने और समाज के लिए प्रेरणा बनने का आशीर्वाद दिया। पूरे जिले में गुरु-शिष्य के रिश्ते की गरिमा और श्रद्धा की मिसालें देखने को मिलीं।शैक्षणिक संस्थानों में भी गुरु पूर्णिमा मनाई गई। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को पुष्प देकर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए सम्मान प्रकट किया। कई स्कूलों में विशेष व्याख्यान हुए, जिनमें गुरु-शिष्य परंपरा और नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। गुरु पूर्णिमा के इस पर्व ने जिले में श्रद्धा, भक्ति और आत्मीयता का माहौल बना दिया। हर ओर यही भाव दिखा “गुरु बिना ज्ञान नहीं, और ज्ञान बिना जीवन नहीं।”