–ब्लड संस्था का संदेश: शुभ अवसर पर नया खून, नई सोच बक्सर खबर। ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग ब्लड के संकल्प के साथ ब्लड संस्था द्वारा शनिवार को रक्तदान महादान–जीवनदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ब्लड संस्था के संस्थापक सह संचालक प्रियेश के जन्मदिन के अवसर पर नगर परिषद कार्यालय के पीछे मध्य लोहंदी भवन में आयोजित हुआ। शिविर का उद्घाटन रेड क्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, सचिव डॉ श्रवण तिवारी, डॉ. सिखा रॉय और एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड आज्ञा कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। रक्तदान शिविर में सृष्टि कृति जायसवाल, निधि केजरीवाल और नेहा केजरीवाल सहित कुल 19 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
प्रभा रंजन, मो. आदिल, राजनारायण वर्मा, आदित्य गुप्ता, मो. सैफ, विजय भूषण सिंह, अभिषेक लोहिया, अजित गुप्ता, अमित कुमार, नसीम राइन, मो. रिजवान, ऋषव जयसवाल, यशवंत चौधरी, साहिल अंसारी और अभिषेक कुमार ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मिसाल पेश की। ब्लड संस्था के प्रविव रंजन ने बताया कि रक्तदान से नई रक्त कोशिकाएं बनती हैं, हृदय व कैंसर का खतरा घटता है और आयरन संतुलित रहता है। उपाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने बताया कि यह इस माह का तीसरा कैंप है। राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी को अगला शिविर आयोजित होगा। इच्छुक युवा 8804433322 पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अंत में संचालक प्रियेश ने सभी रक्तदाताओं व सहयोगियों का आभार जताया।एचडीएफसी बैंक के विशेष सहयोग से आयोजित इस शिविर में रक्तदाताओं को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर भाजपा नेता सुमित मानसिंहका, प्रकाश पांडेय, जदयू नगर अध्यक्ष संजय चौधरी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।






























































































