बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल को सीबीएसई 10+2 की मान्यता

0
201

नए सत्र के प्रवेश की हुई शुरुआत, पहले 100 छात्रों को मिलेगा स्कॉलरशिप                                                 बक्सर खबर। शहर के समीप लालगंज स्थित बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10+2 तक की औपचारिक संबद्धता प्राप्त हो गई है। इस उपलब्धि से विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल है। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि यह सफलता शिक्षकों की मेहनत, विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और अभिभावकों के सहयोग से संभव हुई है। अब विद्यालय में बारहवीं तक की पढ़ाई सीबीएसई पाठ्यक्रम के तहत कराई जाएगी। देव दीपावली के पावन अवसर पर विद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। विद्यालय प्रशासन के अनुसार, ज्ञान और प्रकाश के इस पर्व पर प्रवेश आरंभ करना नई ऊर्जा और संकल्पों का प्रतीक है। विद्यालय में प्री-नर्सरी से कक्षा IX तथा कक्षा XI तक के लिए नामांकन शुरू हो चुका है। इच्छुक अभिभावक विद्यालय परिसर में जाकर या विद्यालय की वेबसाइट www.birlaopenmindsbuxar.com के माध्यम से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

विद्यालय संचालित करने वाले वैष्णवी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट ने इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की है। पहले 100 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप टेस्ट के आधार पर 100% तक की ट्यूशन फीस माफी और प्रवेश शुल्क पर विशेष रियायत दी जाएगी। यह योजना उन मेधावी और परिश्रमी विद्यार्थियों के लिए एक बेहतरीन मौका है, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अपने भविष्य को नई दिशा देना चाहते हैं। बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जाना जाता है। यहां पढ़ाई केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि मूल्य आधारित शिक्षा, सृजनात्मक सोच और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम, समर्पित शिक्षक, सुरक्षित वातावरण और आधुनिक शिक्षण संसाधन उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here