-डुमरांव बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना, घायल रेफर
बक्सर खबर। डुमरांव थाना के टेढ़की पुल के समीप सोमवार की देर शाम खड़े ट्रक से बाइक सवार युवक जा टकराया। घायल की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक का नाम दीपक कुमार (28वर्ष) बताया जा रहा है। जो बक्सर का रहने वाला है।
पूछने पर डुमरांव थाने की पुलिस ने बताया घायल युवक कोरानसराय से बक्सर की तरफ जा रहा था। तभी अचानक उसके साथ दुर्घटना गई। उपचार के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर बताया। इस वजह से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। हमारी टीम ने उसे जिला अस्पताल भेजा।