देशभक्ति गीतों व नृत्य से विद्यालय परिसर में बच्चों ने बांधा समां बक्सर खबर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल परिसर में देशभक्ति और उल्लास का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक इंजीनियर आरबी सिंह ने विधिवत तिरंगा फहराकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम में विद्यालय की उप निदेशिका उर्मिला सिंह एवं सचिव सरोज सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। झंडातोलन के उपरांत निदेशक इंजीनियर आरबी सिंह ने उपस्थित शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व हमें राष्ट्र के नवनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके नैतिक, सामाजिक एवं चारित्रिक विकास की जिम्मेदारी शिक्षकों पर है।
उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि बच्चों की आंतरिक मनोदशा, रुचियों और प्रवृत्तियों को सकारात्मक एवं रचनात्मक दिशा देना केवल विषयगत ज्ञान से भी अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि यही गुण उन्हें आगे चलकर एक जागरूक, संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखकर उपस्थित अभिभावक और अतिथि भावविभोर हो उठे। बच्चों की प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक के लिए आत्मचिंतन का दिन है। उन्होंने कहा कि जैसे राष्ट्र के सुचारू संचालन के लिए संविधान आवश्यक है, उसी प्रकार प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अनुशासन और कर्तव्यबोध का होना अनिवार्य है। तभी हम एक उन्नत, सशक्त और विकसित भारत के सपने को साकार कर सकते हैं।





























































































