-महावीर पूजा समिति सेवा ट्रस्ट द्वारा तीन दिनों तक चली की प्रतियोगिता
बक्सर खबर। महावीर पूजा समिति बड़ा अखाड़ा द्वारा नियाजीपुर गांव में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेलकूद की विधा में बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। इस आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया पांच को प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। पहले दिन दौड़, गोला फेंक, उंची कूद, लंबी कूद जैसी प्रतियोगिताएं होगी। छह को घोड़ा दौड़ का आयोजन होगा। जिसमें बिहार और यूपी के कई जिलों से घुड़साज शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता देखने लायक होती है। दूर-दूर से हजारों की संख्या में लोग एकत्र होते हैं।
सात को कुश्ती प्रतियोगिता होगी। जिसमें देश के नामी पहलवानों को आमंत्रित किया जाता है। यह सभी कार्यक्रम रामलखन पाठक के बगीचा में होंगे। बड़ा अखाड़ा पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पाठक हैं। अन्य सदस्यों में राहुल पाठक, नीरज पाठक, प्रकाश पाठक, साधु पाठक, लाल बहादुर, टुनटुन पाठक, सुरेन्द्र यादव, अजीत यादव, सत्यदेव पाठक आदि शामिल हैं। इन सभी लोगों के सहयोग से आयोजन को भव्य रुप दिया गया है। जिसके लिए गांव के सभी भाई बहनों ने अपना सहयोग दिया है।