18 दिसंबर को 56 व्यंजनों का भोग और देशी केक के साथ होगा आयोजन बक्सर खबर। भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले महान लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की जयंती इस वर्ष शहर में भव्य और अनोखे अंदाज में मनाई जाएगी। आगामी 18 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस समारोह को लेकर डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ बक्सर के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को शहर के जई मुहल्ला स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश संगम ने की, जबकि संचालन महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भिखारी ठाकुर की जयंती समारोह पूरे सम्मान और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया जाएगा।
डाब के अध्यक्ष सुरेश संगम एवं महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि 18 दिसंबर को शहर के रेडक्रॉस सोसायटी भवन के सभागार में भिखारी ठाकुर जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भिखारी ठाकुर के व्यक्तित्व, कृतित्व और भोजपुरी समाज में उनके योगदान पर वक्ता अपने विचार रखेंगे। समारोह की खास बात यह होगी कि महान लोक कलाकार की स्मृति में 56 प्रकार के पारंपरिक देशी व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा तथा देशी केक काटकर जयंती समारोह मनाया जाएगा। कार्यक्रम में कई नामचीन भोजपुरी कलाकारों की मौजूदगी भी रहेगी, जिससे आयोजन और भी यादगार बनने की उम्मीद है। डाब के सदस्यों ने आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
































































































