साईं बाबा मंदिर का 16वां पूजनोत्सव धूमधाम से संपन्न, गोपाल राय और गुड्डू पाठक ने बांधा समां बक्सर खबर। स्थानीय सतीघाट स्थित साईं बाबा मंदिर का 16वां वार्षिक पूजनोत्सव सोमवार को श्रद्धा, संगीत और सेवा के साथ पूरे भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। दोपहर 2 बजे से देर रात तक चले इस भव्य आयोजन में विशाल भंडारा और साईं भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिले के पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा व आर.के. ज्वैलर्स के प्रोपराइटर विनय सर्राफ के अनुज रोटेरियन सुनील कुमार सर्राफ ने संयुक्त रूप से किया। मंच की अध्यक्षता साईं भक्त और आयकर अधिवक्ता सुरेश संगम ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी गुड्डू आजाद ने निभाई।
भजन संध्या में भोजपुरी जगत के प्रसिद्ध गायक व अभिनेता गोपाल राय तथा हिंदी गायकी के जाने-माने गायक गुड्डू पाठक ने अपनी मधुर और भावपूर्ण प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्य कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। अध्यक्षीय संबोधन में सुरेश संगम ने कहा कि शहर को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए शिर्डी की तर्ज पर साईं बाबा मंदिर का विस्तार आवश्यक है। मंदिर के सचिव परशुराम यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी भक्तों का धन्यवाद ज्ञापित किया, वहीं मंदिर के कोषाध्यक्ष चंदन गुप्ता ने साईं मंदिर के विकास के लिए सभी से आर्थिक व नैतिक सहयोग की अपील की।

पूरे कार्यक्रम के दौरान शहरवासी और साईं भक्त श्रद्धा और भक्ति में डूबे नजर आए। साईं भजन संध्या को सफल बनाने में अजय जी, नागेंद्र जी, धर्मेंद्र कुमार, आशीष गुप्ता, सतीश गुप्ता, रिकी गुप्ता, विश्वजीत कुमार, सुदर्शन जी, अमित हरिशंकर, दयाशंकर, राज मुनि, सनी कुमार, परमेश्वर, लव, संतोष, जिमी सहित अनेक युवाओं का सराहनीय योगदान रहा।