सावन की पहली सोमवारी से पहले बवाल, रामरेखा घाट पर दुकानदारों का हंगामा

0
846

————–बिना नोटिस जेसीबी से तोड़ी गई दुकानें, लाखों के नुकसान से नाराज दुकानदारों ने मुख्य मार्ग किया जाम                                                                       बक्सर खबर। सावन महीने की पहली सोमवारी की पूर्व संध्या को रामरेखा घाट इलाके में उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर घाट के मुख्य रास्ते की दर्जनों दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से नाराज स्थानीय दुकानदारों ने रविवार को मुख्य पहुंच मार्ग को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई अचानक की गई, न कोई नोटिस दिया गया और न ही दुकानदारों को पहले से कोई सूचना थी। दुकानदारों का कहना है कि सावन महीने के लिए उन्होंने बाजार से कर्ज लेकर दुकानों का सामान मंगवाया था और दुकानें सजाई थीं। लेकिन जेसीबी चलाकर प्रशासन ने उनकी मेहनत और उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने कहा कि इस कार्रवाई से उनका लाखों का नुकसान हो गया है। सावन महीना उनके लिए कमाई का सबसे बड़ा मौका होता है, लेकिन प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के दुकानें तोड़ दीं। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुकानदारों से बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक विरोध जारी था। इस प्रदर्शन और मार्ग जाम की वजह से पौराणिक रामरेखा घाट पर जल लेने आने वाले हजारों कांवरियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य रास्ता बंद होने के कारण वे गलियों और वैकल्पिक रास्तों से घाट तक पहुंचने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का कहना है कि सावन जैसे बड़े धार्मिक अवसर पर प्रशासन को पहले से समन्वय बनाकर कार्रवाई करनी चाहिए थी, ताकि धार्मिक श्रद्धा, रोजगार और यातायात पर कोई असर न पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here