नशाखुरानी गिरोह ने उड़ाए गहने और नगदी, पुलिस जांच में जुटी बक्सर खबर। जिले के कृष्णाब्रह्म बाजार में खरीदारी करने आई एक महिला को नशाखुरानी गिरोह ने शिकार बना लिया। बाइक सवार दो युवकों ने रूमाल का बहाना बनाकर महिला को नशीला पदार्थ सुंघाया और अर्द्धबेहोश कर उसके पर्स से पांच हजार रुपये नगदी और सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कठार गांव निवासी फूलकुमारी देवी बाजार में सामान खरीद रही थीं। तभी दो युवक उनका पीछा करने लगे। उनमें से एक ने कहा “मां जी, आपका रूमाल गिरा है।” महिला जैसे ही झुककर रूमाल उठाने लगीं, तभी दूसरे युवक ने उनके नाक के पास दूसरा रूमाल सुंघा दिया। इसके बाद महिला अर्द्धबेहोश होकर अपना आपा खो बैठीं।
आरोप है कि बेहोशी की हालत में महिला ने युवकों के कहने पर सोने का कान का झाला, मंगलसूत्र, अंगूठी, जिउतिया और बैग में रखा पांच हजार रुपये नगदी उन्हें थमा दिया। वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए। होश आने पर महिला ने कृष्णाब्रह्म थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि तकनीकी जांच के जरिए आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।