-एसडीएम ने जारी किया पत्र, दो दिनों तक प्रभावी रहेगा आदेश
बक्सर खबर। इस माह की 15 तारीख को मकर संक्रांति उत्सव मनाया जाना है। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचते हैं। सदर एसडीएम ने इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को चौकस रहने का निर्देश जारी किया है। साथ ही यह भी कहा है कि भीड़ में नौका विहार करना खतरनाक साबित हो सकता है। इस वजह से 14 एवं 15 जनवरी को नाविक लोगों को गंगा की सैर न कराएं।
सभी नाविकों को इस बात से अवगत कराया जाए कि इन तिथियों को नौका विहार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आदेश के अनुपालन का जिम्मा बक्सर तथा चौसा सीओ के अलावा औद्योगिक, मुफस्सिल और नगर थाने के जिम्मे होगा। प्रशासन ने लोगों से भी आग्रह किया है। किसी तरह की कोई अप्रिय वारदात न हो। इसके लिए वे भी जरूरी एहतियात बरतें। यह जानकारी सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने मीडिया को दी।






























































































