बैडमिंटन स्टार: नेशनल में चयन के बाद प्रत्युष का स्टेशन पर भव्य स्वागत

0
184

भागलपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाया दम, बंगाल के 6 में से 5 ओपन टूर्नामेंट भी जीते                                 बक्सर खबर। जिले के युवा और उभरते बैडमिंटन खिलाड़ी प्रत्युष कुमार ने अपनी मेहनत और जुझारू खेल के दम पर राष्ट्रीय पटल पर अपनी जगह पक्की कर ली है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर नेशनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने के बाद शुक्रवार को जब प्रत्युष बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार नागरिक अभिनंदन किया। प्रत्युष हावड़ा से पूर्वा एक्सप्रेस के जरिए देर शाम स्थानीय स्टेशन पहुंचे। उनके आगमन की खबर मिलते ही स्टेशन पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। जय बाबा गणिनाथ उत्थान संस्थान के जिलाध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता, प्रतिष्ठित व्यवसायी और पूर्व क्रिकेटर फसी आलम, डॉ. शशि सिंह और पप्पू उपाध्याय सहित कई गणमान्य लोगों ने प्रत्युष को फूल-मालाओं से लाद दिया। समर्थकों ने उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की और आगामी नेशनल टूर्नामेंट में जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

प्रत्युष की यह सफलता संघर्ष और जुनून की मिसाल है। भागलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर-प्रमंडल विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान वे चोटिल हो गए थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। दस दिसम्बर को अंडर-19 सिंगल्स में उपविजेता का खिताब प्राप्त किया और अंडर-19 डबल्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बने। इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर उनका चयन नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए हुआ है। भागलपुर के बाद प्रत्युष पश्चिम बंगाल गए, जहां उन्होंने 15 दिनों के भीतर 6 ओपन टूर्नामेंट खेले और उनमें से 5 में चैंपियन बनकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।

फोटो – बक्सर रेलवे स्टेशन पर स्वागत करते समर्थक

स्वागत से अभिभूत प्रत्युष कुमार ने कहा कि अपनों के बीच इस तरह का प्यार पाकर मेरा उत्साह दोगुना हो गया है। मेरा लक्ष्य नेशनल टूर्नामेंट में कड़ी मेहनत कर मेडल जीतना है, ताकि मैं अपने माता-पिता, चुरामनपुर गांव और पूरे जिले का नाम रोशन कर सकूं। बता दें कि प्रत्युष, चुरामनपुर निवासी प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एस.एन. सिंह के पुत्र हैं और बचपन से ही खेल के प्रति समर्पित रहे हैं। भव्य स्वागत के दौरान प्रशांत तिवारी, बबन प्रसाद, राजेश गुप्ता, रवि कुमार, जीवन कुमार, ऋतुराज, हर्ष कुमार, राजीव कुमार समेत दर्जनों खेल प्रेमी और शहर के प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here