छपरा निवासी मजदूर की हालत स्थिर, लेकिन सिर में गहरी चोट बक्सर खबर। चौसा स्थित निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट में सोमवार को काम के दौरान एक मजदूर के साथ बड़ा हादसा हो गया। ऊंचाई से गिरा लोहे का भारी नट-बोल्ट सीधे उसके सिर पर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर की पहचान छपरा निवासी 39 वर्षीय स्वर्गी राम, पिता ओमप्रकाश के रूप में हुई है। वह प्लांट निर्माण में एक ठेकेदार के अधीन मजदूरी कर रहा था। हादसे के समय वह अन्य मजदूरों के साथ सामान्य कार्य में व्यस्त था।
बताया गया कि सभी मजदूरों ने सुरक्षा हेलमेट पहन रखा था, फिर भी नट-बोल्ट की सीधी टक्कर से स्वर्गी राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद साथी मजदूरों ने तत्परता दिखाते हुए उसे चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, घायल के सिर में गहरी चोट आई है, लेकिन उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के बाद प्लांट निर्माण स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। मजदूरों का कहना है कि सुरक्षा मानकों का पालन केवल कागजों तक सीमित है। अगर समुचित एहतियात बरती जाती, तो यह हादसा टल सकता था।

































































































