–सीमा पर डर नहीं, सिर्फ कर्तव्य होता है: जवान प्रेम प्रकाश बक्सर खबर। चौसा प्रखंड के डिहरी गांव में सोमवार का दिन गौरव और गर्व से भरा रहा। गंगा उच्च विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया, जब हाल ही में “ऑपरेशन सिंदूर” से लौटे बीएसएफ जवान प्रेम प्रकाश का भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। इस समारोह की खास बात यह रही कि यह केवल एक सैनिक का सम्मान नहीं था, बल्कि युवाओं में राष्ट्रभक्ति और सेना के प्रति आकर्षण जगाने की प्रेरणा भी बना। बीएसएफ जवान प्रेम प्रकाश ने कहा कि “सीमा पर सैनिक बिना डर के अपने फर्ज निभाते हैं। जो खुशी देश सेवा में मिलती है, वो कहीं नहीं।” उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर सही दिशा में मेहनत करें, तो हर कोई देश के लिए कुछ कर सकता है।
डिहरी पंचायत के मुखिया मो. शमीम उर्फ कल्लू की अगुवाई में हुए इस आयोजन में जवान प्रेम प्रकाश को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुखिया ने कहा, “यह सम्मान सिर्फ प्रेम प्रकाश का नहीं, पूरे गांव की शान है।” उन्होंने आगे जोड़ा कि ऐसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी को सेना में सेवा के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीतों और शहीदों को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि से की गई। गांव के बलिदानी हवलदार सुनील सिंह यादव की स्मृति में उनके पिता को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने सुनील सिंह को “अमर बलिदानी और सच्चा नायक” बताया। समारोह में पूर्व जिप सदस्य डॉ. मनोज कुमार यादव, जिप सदस्य पूजा कुमारी, सरपंच शिवशंकर यादव सहित स्कूल के शिक्षक, अभिभावक, ग्रामीण और बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में कहा “असली हीरो वे हैं जो वर्दी पहनकर देश की रक्षा करते हैं।”