नुक्कड़ नाटक और शपथ बोर्ड के जरिए युवाओं को दी जाएगी नशे से दूर रहने की सीख बक्सर खबर। समाज को नशा-मुक्त बनाने की दिशा में बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन ने शुक्रवार को एक अहम पहल की। फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया, जिसके साथ अभियान की औपचारिक शुरुआत हो गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है।
फाउंडेशन ने बताया कि अभियान के तहत 28 दिसंबर को स्ट्रीट अवेयरनेस कार्यक्रम, 2 जनवरी को किला मैदान में रंगोली प्रतियोगिता, 4 जनवरी को वीर कुंवर सिंह चौक पर हरित रिबन व गुब्बारों का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा क्विज प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक और सार्वजनिक शपथ बोर्ड की स्थापना भी की जाएगी। फाउंडेशन के निदेशक राम नारायण सहित अन्य सदस्यों ने आम लोगों से अभियान में सहयोग की अपील की।






























































































