——मानविकी विभाग में पूरे संस्थान में अव्वल, माता-पिता और सदर विधायक आनंद मिश्र के मार्गदर्शन को दिया श्रेय बक्सर खबर। डुमरांव प्रखंड के नुआंव की रहने वाली जिले की होनहार बेटी अर्पिता पाण्डेय ने कमाल कर दिखाया है। उन्होंने आईआईटी आईएसएम धनबाद की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में संस्थान में चयनित दो अभ्यर्थियों में प्रथम स्थान हासिल किया है। उनकी इस कामयाबी से जिला का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। मंगलवार को स्थानीय कमल सेवा केन्द्र में उन्हें अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया। अर्पिता, अशोक कुमार पाण्डेय की पुत्री हैं। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातक एवं परास्नातक बेहतरीन अंकों से पूरा किया। परास्नातक के दौरान यूजीसी नेट में 96 पर्सेंटाइल हासिल कर उन्होंने पहले ही अपने हुनर का लोहा मनवा दिया था। अपनी सफलता पर खुशी जताते हुए अर्पिता ने कहा कि मेरा रिजल्ट आया तो मैं बहुत भावुक हो गई। इस उपलब्धि के पीछे मेरे माता-पिता, गुरुजनों, दोस्तों, कमल सेवा केंद्र और सबसे अधिक नवनिर्वाचित सदर विधायक आनन्द मिश्र का मार्गदर्शन है।
जबसे मैं उनसे जुड़ी, तभी से उनका विजन और युवाओं के लिए लगातार काम करने की सोच ने मुझे प्रेरित किया। बक्सर विधानसभा के विकास के लिए उनके साथ चलने से ही मुझे यह आत्मविश्वास मिला और यही दिशा आईआईटी धनबाद तक लेकर गई। उन्होंने यह भी कहा कि एक बेटी होकर भी माता-पिता ने कभी भेदभाव नहीं किया, बल्कि मुझे और मेरी बहनों को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। आज की सफलता उन्हीं की देन है। अर्पिता की इस शानदार उपलब्धि ने जहां उनके परिवार को खुशियों से भर दिया है, वहीं पूरा जिला उन पर फख्र कर रहा है।






























































































