अंताक्षरी और सांस्कृतिक रंगत के बीच रोटरी क्लब ने मनाया नया साल

0
64

गरीबों की सेवा और अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का लिया संकल्प                                                            बक्सर खबर। नव वर्ष के आगमन को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है। जहां शहरवासी सिपाही घाट से लेकर त्रिमुहानी घाट और गंगा की रेती पर जश्न मना रहे हैं, वहीं रोटरी क्लब ने अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी खास अंदाज में नए साल का इस्तकबाल किया। सोमवार को रोटरी क्लब की जिला इकाई ने सेंट्रल जेल के ठीक सामने गंगा पार स्थित कोरनंटाडीह डाक बंगला परिसर में सपरिवार पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित किया। उत्तर प्रदेश और बिहार के बॉर्डर पर स्थित इस ऐतिहासिक स्थल पर करीब 300 रोटेरियन सदस्य जुटे, जिससे यह पिकनिक एक भव्य उत्सव में तब्दील हो गया। अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में केवल मौज-मस्ती ही नहीं हुई, बल्कि रोटरी द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की समीक्षा भी की गई। उन्होंने कहा कि रोटरी का यह मिलन समारोह एक ऐतिहासिक संगम रहा। हमारा उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा करना है।

बैठक में संकल्प लिया गया कि आने वाले वर्ष में रोटरी अपने अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरी तन्मयता से पूरा करेगी। क्लब ने अब तक आचार्य नरेंद्र देव स्कूल के विकास, पौधरोपण, गरीबों को ठेला वितरण और जरूरतमंद लड़कियों को साइकिल देने जैसे कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। आने वाले समय में वृक्षारोपण, कंबल वितरण, नारी शक्ति और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष फोकस रहेगा। इस आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें केवल बक्सर ही नहीं, बल्कि पटना और वाराणसी से भी रोटरी मित्र शामिल हुए। गंगा किनारे सजे इस पंडाल में अंताक्षरी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चला, जिसमें विनय कुमार सिंह और साबित रोहतासवी हीरो बनकर उभरे। सभी आगंतुकों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। पिकनिक को सफल बनाने में सेक्रेट्री एस एम साहिल, प्रोजेक्ट चेयर कृष्णानंद सिंह, राजेश केसरी, सत्येंद्र सिंह, दीपू, बबली और रोटरेक्ट टीम से सुजीत बाबू, सूरज, राज, प्रीतम, आशीष, सोनू, अनूप, राहुल व प्रिंस बाबू ने अहम भूमिका निभाई। वहीं, डॉ. सीएम सिंह और टीएन चौबे का मार्गदर्शन सराहनीय रहा। कार्यक्रम में प्रदीप जायसवाल, निर्मल कुमार, आशीष सौरभ, मनोज, दीपक अग्रवाल, प्रभुनाथ जी सहित अन्य रोटेरियन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here