-चुनाव ड्यूटी के दौरान राजपुर में हुई दुर्घटना
बक्सर खबर। विधान सभा चुनाव के दौरान ड्यूटी के लिए जा रही आंगनबाड़ी सेविका माया देवी की मौत हो गई थी। उसकी ड्यूटी हेल्पडेस्क पर लगायी गई थी। परिवार के सदस्य के साथ वह बाइक से चली थी। लेकिन, राजपुर गांव से कुछ दूर दैतरवा मोड के पास दुर्घटना हो गई।
आंगनबाड़ी कर्मी के पति जगनरायण पासी को जिलाधिकारी अमन समीर ने 15 लाख रुपये का मुआवजा उपलब्ध कराया। यह राशि आर टी जी एस के माध्यम से उनके खाते में भेजी गयी। राशि भेजे जाने की कागजी प्रति उन्हें सौंपी। जगनारायण पासी, ग्राम-बहुआरा, पोस्ट-मनोहरपुर, थाना-राजपुर के निवासी हैं।






























































































