बक्सर खबर। गर्मी के मौसम को देखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र सुबह सात से अपराह्न 11 बजे तक चला करेंगे। इसकी सूचना जारी करते हुए जन संपर्क विभाग ने बताया है कि जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर से प्राप्त सूचना के अनुसार, निदेशक आईसीडीएस निदेशालय बिहार पटना के पत्रांक 5943, दिनांक 28 दिसंबर 2018 एवं जिला पदाधिकारी बक्सर द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में
ग्रीष्म काल प्रारंभ होने पर जिला में भीषण गर्मी एवं लू के मद्देनजर आंगनबाड़ी केंद्र संचालन अवधि का निर्धारण अगले आदेश तक सुबह 7:00 बजे से पूर्वाहन 11:00 बजे हुआ करेगा। उपरोक्त अवधि में ही आंगनबाड़ी सेविका स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को गर्म पक्का भोजन (पोषाहार) पूर्वाहन 10:00 बजे से पूर्वाहन 11:00 बजे के बीच खिलाना सुनिश्चित करेंगी।





























































































