भाजपा प्रत्याशी ने कहा जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी बक्सर खबर। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत बक्सर सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी बने पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्र कल शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन से पहले किला मैदान में आयोजित “आशीर्वाद सभा” में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जुटने की संभावना है। बताया जा रहा है कि यह सभा बक्सर की राजनीति में शक्ति प्रदर्शन का बड़ा मंच साबित होगी। भाजपा कार्यकर्ता सुबह से ही जुलूस के रूप में किला मैदान पहुंचेंगे, जहां आनंद मिश्र जनसमर्थन के बीच अपने संबोधन के जरिए चुनावी बिगुल फूंकेंगे।
नामांकन से पूर्व आनंद मिश्र ने कहा कि भाजपा ने जो भरोसा जताया है, वह बक्सर की जनता की ताकत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता का विश्वास जीतना है। बक्सर को विकसित और सुरक्षित बनाना मेरी प्राथमिकता है। कार्यकर्ताओं की एकजुटता और जनता के आशीर्वाद से हम एनडीए की सरकार को फिर से बिहार में स्थापित करेंगे। उन्होंने बक्सरवासियों से अपील की कि वे कल प्रातः 10 बजे किला मैदान पहुंचकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें और भाजपा के विकसित बक्सर संकल्प को मजबूती दें।
































































































