-सिमरी के राजापुर में भाजपा नेता विजय मिश्रा का आयोजन
बक्सर खबर। इस वर्ष अक्षय नवमी की तिथि 30 अक्टूबर को आ रही है। अर्थात बुधवार को अक्षय नवमी मनाई जाएगी। यह तिथि धार्मिक मान्यता के अनुसार अक्षय फल देने वाली है। इस तिथि को किया गया कार्य दूरगामी परिणाम देता है। इस महत्वपूर्ण तिथि पर भाजपा नेता विजय मिश्रा द्वारा अपने गांव अर्जुनपुर (राजापुर) सिमरी में हरि नाम
कीर्तन का अनुष्ठान कर रहे हैं। उन्होंने बक्सर खबर को बताया बुधवार को राम नाम संकीर्तन प्रारंभ होकर 31 तक चलेगा। इस दौरान सभी अतिथियों का स्वागत है। यह आयोजन बालेश्वर ब्रह्म बाबा के स्थान पर आयोजित होगा। सभी धर्मानुरागियों से आग्रह है, प्रभु के भजन-कीर्तन में शामिल हों और हमें सेवा का अवसर प्रदान कर कृतार्थ करें।

































































































