युवक ने ट्रेन में सोए यात्री का मोबाइल उड़ाने की बात कबूली बक्सर खबर। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत लगातार चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को एक आरोपी को चोरी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर उदय सिंह पवार के आदेशानुसार तथा निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के दिशा-निर्देशन में की गई। सोमवार की रात करीब 8:45 बजे सब इंस्पेक्टर विजेंद्र मुवाल, प्रधान आरक्षी अशोक कुमार एवं सीआईबी दानापुर के प्रधान आरक्षी वीरेंद्र कुमार गुप्ता की संयुक्त टीम स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो-तीन के पूर्वी साइड गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में बैठा दिखा। पुलिस टीम को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक महंगा स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उक्त मोबाइल उसने रात के समय गाड़ी संख्या 15484 डाउन में सोए हुए यात्री से चोरी किया था। इसके बाद आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान गुड्डू नट 22 वर्ष पिता -सहेंद्र नट ग्राम- बेलवानिया, थाना बिहिया के निवासी के रूप में हुई।






























































































