बक्सर खबर। हरेराम पांडे आज बुधवार को कि सुबह घर से टहलने निकले थे। बगेन-भादा मार्ग पर उन्हें स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पूछने पर पुलिस ने बताया पांडे की उम्र लगभग 80 वर्ष के आसपास थी। वे बगेन थाना के भादा गांव के निवासी थे। प्रतिदिन सुबह घर से टहलने के लिए निकलते थे। आज सुबह सात बजे के लगभग यह दुर्घटना हुई ।



































































































