‌‌‌घर लौट रहे कामगार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, मौत

0
1811

-चौसा-कोचस मुख्य मार्ग पर थर्मल पावर गेट के सामने हुई दुर्घटना
बक्सर खबर। चौसा-कोचस मुख्य मार्ग पर थर्मल पावर गेट के सामने शुक्रवार को दर्दनाक दुर्घटना हुई। बाइक सवार कामगार विश्वकर्मा पासवान को ट्रेलर वाले ने टक्कर मार दी। घायल व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। हालांकि ग्रामीणों की सूचना पर वहां पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस उसे अस्पताल ले गई। लेकिन, मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान होने के उपरांत उसके परिवार वालों को सूचना दी गई। विश्वकर्मा राजपुर थाना के उत्तमपुर गांव का निवासी था। सूचना के अनुसार वह फेरी कर कपड़े बेचता था।

शुक्रवार को किसी काम से बक्सर गया , अपराह्न छह बजे के लगभग वह गांव लौट रहा था। तभी थर्मल पावर गेट के समीप उसकी बाइक को सामने से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना की वजह से मौके पर आस-पास बढ़ता अतिक्रमण और वहां की खराब सड़क है। जहां गड्ढ़ों से बचने के लिए वाहन एक तरफ जाने का प्रयास करते हैं। और संभवत: इसी स्थिति में दुर्घटना हो गई। मुफस्सिल थाने की पुलिस ने पूछने पर बताया शव परिजनों को सौंप दिया गया है। दुर्घटना का कारण बने ट्रेलर की पहचान की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here