-ग्रामीणों की सूचना पर हरिओम में किया रेस्क्यू
बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड के केशोपुर गांव में अजगर आ धमका था। जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उन लोगों ने सांपों को बचाने वाले हरिओम को सूचना दी। मामला आज बुधवार का है। मौके पर पहुंचे हरिओम ने उसे आसानी से रेस्क्यू किया। क्यूंकि वे जहरीले सांप नहीं होते। लेकिन, उसकी लंबाई लगभग 12 फीट के लगभग थी। आकार में वह इतना बड़ा अवश्य था कि छोटे जानवरों को निगल सके।

वैसे अपने जिले में अजगर पाए नहीं जाते। कुछ वर्ष पहले लाढू पूर मठिया के पास यह सांप मिला था। तब यह माना गया था। वह गंगा में बहकर किसी पर्वतीय क्षेत्र से यहां आया होगा। लेकिन, इस अजगर की मौजूदगी ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है। क्या कोईलवर तटबंध के आस-पास अजगर की प्रजाति भी है! हरिओम ने कहा यह धूप सेकने के लिए झाड़ी से निकलकर गांव तक आ गया था। इसे आबादी से दूर ले जाकर गोकुल जलाशय वाले इलाके में छोड़ा जाएगा।





























































































