छठ घाट बनाने गया व्यक्ति तालाब में डूबा

0
53

-राजपुर के तियरा गांव के समीप की घटना  
बक्सर खबर। छठ घाट बनाने गया व्यक्ति तालाब में डूब गया। यह घटना राजपुर थाना के तिलकड़ा गांव की है। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की सुबह गांव के सुदामा चौहान (36) तालाब के समीप छठ का घाट के पास पूजा स्थल की सफाई करने गए थे। ऐसी संभावना जतायी जा रही है। वे नहाने गए होंगे। इसकी क्रम में डूब गए।

ग्रामीणों को पता चला तो उन लोगों ने शव की तलाश की। उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, इतना विलंब हो चुका था कि चिकित्सकों ने उसे देख मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गांव में गम का माहौल कायम है। परिवार के सदस्य दुखद घटना से आहत हैं। दूसरी तरफ सामाजिक लोगों ने पीड़ित परिवार को प्रशासन से मदद उपलब्ध कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here