कंचन नदी में जीवित्पुत्रिका के दिन स्नान करने गया बालक डूबा

0
574

-शव की तलाश के लिए बुलाई गई एसडीआरएफ की टीम
बक्सर खबर। धनसोई गांव के शिवाला घाट के समीप कंचन नदी में नहाने गया दस वर्षीय बालक डूब गया। उसका शव घंटों प्रयास के बाद भी नहीं मिला। घटना रविवार को अपराह्न चार बजे के लगभग हुई। पुलिस को सूचना मिली तो उसने स्थानीय गोताखोरों की मदद ली। लेकिन, शव नहीं मिला। मदद के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। सोमवार सुबह दस बजे से ही तलाश का काम चल रहा है। लेकिन, दोपहर तीन बजे तक शव मिलने की सूचना नहीं है।

पुलिस के अनुसार बालक का नाम सिंटू कुमार (10वर्ष) पिता बुद्ध देव प्रसाद था। वह धनसोई थाना के धोबी टोला धनसोई का निवासी था। परिवार के लोग बच्चे के गम में हैं। मौके पर अभी भी सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हैं। ग्रामीणों ने बताया गंगा समेत अन्य नदियों में आई बाढ़ के कारण कंचन नदी में भी पानी बहुत बढ़ गया है। इस वजह से शव मिलने में परेशानी हो रही है। ऐसा भी हो सकता है। पानी के बहाव के साथ उसका शव आगे चला गया होगा। एसडीआरएफ की टीम अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here