गणतंत्र दिवस पर अध्यापकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया सम्मानित 

0
174

बेहतर शिक्षण कौशल और प्रबंधन से जुड़े शिक्षकों को मिला सम्मान                                                              बक्सर खबर । गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुनियादी विद्यालय, बक्सर के प्रांगण में जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) तथा ए.पी.ओ.  रामभजन की उपस्थिति रही। समारोह के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं सराहनीय योगदान देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बेहतर संचालन एवं इंग्लिश कैंपेन को सफलतापूर्वक लागू करने में अहम भूमिका निभाने वाली चौसा, बक्सर एवं डुमरांव की वार्डन को भी अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से लक्ष्मी उपाध्याय, ज्योति मिश्रा एवं सुमति शास्त्री शामिल रहीं, जबकि अन्य शिक्षिकाओं को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान दिया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है और ऐसे सम्मान कार्यक्रम शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों को प्रोत्साहित करना तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को समाज के सामने उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करना रहा। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here