रोटरी भवन और साबित खिदमत हॉस्पिटल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

0
40

डॉ. दिलशाद आलम ने किया झंडातोलन, प्रशिक्षुओं को दिए गए प्रमाण-पत्र                                                 बक्सर खबर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के सिविल लाइन स्थित रोटरी भवन में देशभक्ति और उल्लास के वातावरण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। झंडातोलन रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने किया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी और संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस मौके पर रोटरी सहेली के तहत विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में कौशल विकास की अहम भूमिका है और रोटरी क्लब समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य करता रहेगा।

वहीं दूसरी ओर, शहर के साबित खिदमत हॉस्पिटल एवं मानवाधिकार कार्यालय में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जहां डॉ. दिलशाद आलम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सामाजिक सेवा, मानवाधिकार और राष्ट्रीय एकता पर प्रकाश डालते हुए सभी को संविधान की गरिमा बनाए रखने का संदेश दिया गया। समारोह में रोटरी क्लब के सचिव एसएम साहिल, पूर्व डीजी डॉ. सीएम सिंह, दीपक अग्रवाल, सौरभ तिवारी, आशीष कुमार, अनिल मानसिंहका, कृष्णा सिंह, सतेंद्र सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मीना सिंह, निर्मल कुमार सिंह, राजेश केसरी, सुजीत गुप्ता, मनोज वर्मा, प्रदीप जायसवाल, सागर वर्मा, आकाश गोयल, अमरनाथ, बबलू, ज्योति जोशी, मनीष, मंजेश केसरी, राजकुमार सिंह, प्रभुनाथ, रवि निर्मल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here