आईआईटी पटना के सहयोग से आयोजित हाइब्रिड एफडीपी में शिक्षकों ने बढ़ाई अकादमिक व शोध क्षमता बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में आईआईटी पटना के सहयोग से आयोजित छह दिवसीय शॉर्ट टर्म / फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का रविवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। यह कार्यक्रम हाइब्रिड मोड में संचालित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की शैक्षणिक दक्षता, अनुसंधान क्षमता एवं आधुनिक तकनीकी ज्ञान को सशक्त बनाना रहा। कार्यक्रम के समापन समारोह में आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर डॉ. देवाशीष खान बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर उपस्थित रहे। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने शिक्षण-अधिगम की नवीन पद्धतियों, शोध-उन्मुख सोच तथा अकादमिक गुणवत्ता को समय की आवश्यकता बताया। यह फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एमएमटीटीसी, आईआईटी पटना द्वारा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, बक्सर के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में संस्थान के प्राचार्य प्रो. डॉ. रामनरेश राय का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. संजय कुमार परिदा, एसोसिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी पटना द्वारा किया गया। आईआईटी पटना की ओर से कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. अजय कुमार यादव, एसोसिएट प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग रहे। संस्थान स्तर पर कार्यक्रम के समन्वयक संतोष कुमार, सहायक प्राध्यापक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग तथा सह-समन्वयक गौतम कुमार एवं रितेश कुमार ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। छह दिनों तक चले इस कार्यक्रम में ऑफलाइन मोड में इंजीनियरिंग कॉलेज के 45 सहायक एवं सह-प्राध्यापक शामिल हुए। इसके अतिरिक्त गवर्नमेंट आईटीआई, बक्सर, गवर्नमेंट वुमेन आईटीआई, बक्सर, गवर्नमेंट आईटीआई, डुमरांव से कुल 8 प्रतिभागी तथा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, डुमरांव से 5 प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता की। हाइब्रिड मोड में संचालित इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन चार शैक्षणिक सत्र आयोजित किए गए, जिनसे प्रतिभागी अत्यंत लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का समापन असैसमेंट टेस्ट के साथ किया गया, जिसमें सफल प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।






























































































