‌‌‌ डीएवी स्कूल के छात्रों ने बाल मेले में दिखाई अपनी प्रतिभा

0
223

– विद्यालय परिवार के सहयोग से शानदार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बक्सर खबर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर डीएवी बक्सर के परिसर में भव्य बाल मेला का आयोजन किया गया। इसमें कई जिलों के प्राचार्य शामिल हुए। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक रामकेवल जी को आमंत्रित किया गया। वामन चेतन मंच के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय ओझा व रोटेरियन मंजेश भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अध्यक्षीय भाषण में विद्यालय प्रधान सह क्षेत्रीय निदेशक वी आनंद कुमार ने कहा, आज के परिवेश में बच्चों के सर्वांगीण सामाजिक विकास के लिए आयोजित किए जाने की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के लिए अपनी कटिबद्धता को स्पष्ट किया।

इस प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 4 तक के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी बाल मेला को एक ऊंचाई तक ले गया। उक्त अवसर पर जिले के विभिन्न गणमान्य बुद्धिजीवी, प्रतिष्ठित समाजसेवी, मीडियाकर्मी एवं सज्जन व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप मे ट्रैंपोलिन, मिकी माउस, स्कॉर्पियो झूला,बैलून शूटिंग,हिटिंग द रिंग,गैसबलून तथा और भी अनेकों प्रकार के गेम की भी व्यवस्था की गई थी। बाल मेले में मुख्य खाद्य पदार्थों के आकर्षक के रूप में स्प्रिंग रोल, मारवाड़ी चाट, राजस्थानी बर्फी,

-डीएवी के बाल मेले में उपस्थित लोगों की भीड़

दिल्ली का मशहूर ब्रेड पकौड़ा, रस कदम, उत्तर प्रदेश का शाही दही बड़ा, चाइनीज मोमोज, पेस्ट्रीज, जैसे फूड स्टॉल भी लगे। उक्त अवसर पर विद्यालय के वर्ग 2, 3 के नौनिहालों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसने सबको मंत्र मुग्ध कर लिया। आज के कार्यक्रम में लगभग 6000 से अधिक अभिभावकों, आगंतुकों एवं बुद्धिजीवियों की सक्रिय सहभागिता रही तथा प्रत्येक क्षण उन्होंने इसे प्रत्येक अवसर पर सर्वोत्तम स्वीकार किया गया। मेले में भारी भीड़ के कारण इसका समय बढ़ाना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here