आईटीआई पास युवाओं के लिए लगेगा हिंदाल्को का कैंपस प्लेसमेंट कैंप

0
196

आईटीआई में 21 जनवरी को अप्रेंटिस चयन शिविर, 300 पदों पर होगी बहाली                                                बक्सर खबर। जिले के आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर सामने आया है। बिहार सरकार के युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 21 जनवरी को एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट सह अप्रेंटिस चयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर देश की प्रतिष्ठित कंपनी हिंदाल्को इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। यह कैंपस प्लेसमेंट/अप्रेंटिस सेलेक्शन कैम्प पूरी तरह निःशुल्क होगा। चयनित अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस पद पर नियुक्ति दी जाएगी। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 300 पदों पर बहाली की जाएगी।

चयनित अभ्यर्थियों को इन हैंड 12,500 प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा। कार्यस्थल रेणुकूट, सोनभद्र निर्धारित किया गया है। इस कैंपस प्लेसमेंट में 18 से 28 वर्ष आयु वर्ग के आईटीआई उत्तीर्ण (पुरुष एवं महिला) अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मो. मसूद रशीद ने जिले के योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि 21 जनवरी को सुबह 10:00 बजे तक आईटीआई परिसर में उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग लें। अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी आवश्यक शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो सहित सभी प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लाने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here